इस उपचार पद्धति मे टाइप 2 के रोगियों मे हमारे अनुभव और प्रमाणों के आधार पर यह सिद्ध हुआ है कि उनमे काफ़ी सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए है । कई प्रकरणों मे रोगी पूर्ण रूप से रोग मुक्त हो चुके है और अब वे शुगर संबंधी कोई दवाई नहीं लेते है ।
टाइप 1 शुगर के रोगियों मे भी यह पाया गया है कि उनकी इंसुलिन की मात्रा मे बहुत हद तक कमी हुई है । कई प्रकरणों मे इंसुलिन की मात्रा 78 यूनिट से घाट कर मात्र 1 या 2 यूनिट पर या गई है ।
अगर आप प्रारम्भिक 5 स्तर ( 5 phases ) पूरे कर लेते है तो उसके बाद हम आपको
6ठे स्तर पर एक विशेष प्रणाली प्रदान करते है , जिसका सामान्य रूप से पालन करते रहने पर भी आप सदैव स्वस्थ और शुगर रोग से मुक्त रह सकते है ।
देशयोग का यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित है , इसलिए ऐसे सभी मत या पंथ के व्यक्ति जो अपनी वैज्ञानिक सोच रखते है , हमारे कार्यक्रम से जुड़ सकते है । सभी धर्मों के लोग एक साथ योगाभ्यास करते हैं।
हमारी इस पद्धति के माध्यम से 35 वर्षों से भी पुरानी शुगर की बीमारी का सफल उपचार किया गया है ।
यह कार्यक्रम सात्विक आहार पद्धति पर आधारित है । ऐसा भोजन जो आपको आयु,बल ,बुद्धि,आरोग्य और प्रसन्नता जैसी पांचों घटक प्रदान करता है वह सात्विक आहार माना जाता है । यदि किसी भी भोजन से इनमें से कोई एक भी घटक नहीं प्राप्त हो ऐसे आहार को सात्विक आहार की श्रेणी मे नहीं रखा जाता । अतः इस पद्धति मे शाकाहार या मांसाहार का प्रश्न गौण है।
ट्रस्ट के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा आपको शुगर को तुरंत कंट्रोल करने के लिए बहुत प्रभावी और आसान टिप्स दिए जाते हैं, जिनके माध्यम से आप पहले सप्ताह में ही अपने शुगर लेवल में सकारात्मक बदलाव देख सकते हैं |
हमारा मानना है कि अगर आप प्राकृतिक जीवनचर्या, योग एवं व्यायाम को अपनाते हैं तो सभी प्रकार के रोगों से आप हमेशा मुक्त और सुरक्षित रह सकते हैं| हमारे ऐसे अनेकों साथी हैं जिन्होंने देशयोग द्वारा बताई गई विधियों के द्वारा अपने आप अपनी शुगर जड़ से खत्म की है|
शुगर का रामबाण इलाज प्राकृतिक एवं संतुलितआहार, नियमित दिनचर्या और योगव्यायाम ही है| याद रखिए दुनिया भर की दवाइयां आपकी शुगर को केवल नियंत्रित कर सकती हैं उसे पूरी तरह खत्म नहीं कर सकती| इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप हमारे नि:शुल्क शुगर भारत छोड़ो अभियान के साथ जुड़ सकते हैं|
अगर आपकी शुगर का लेवल 300 या उससे अधिक है तो यह आपके लिए बेहद सावधानी का समय है इस तरह से बढ़ी हुई शुगर आपके शरीर के अन्य भागों को भी नुकसान पहुंचा सकती है| इसलिए आपको इस बारे में विशेष ध्यान देने की जरूरत है एवं आप चाहें तो देशयोग की टीम को संपर्क करके तुरंत अपनी शुगर नियंत्रण पर लाने का प्रयास करें