About DeshYoga

वर्ष 2019 में स्थापना के साथ , देशयोग चैरिटेबल ट्रस्ट, ने  जनता के बीच वैज्ञानिक तरीके से योग को बढ़ावा देने के लिए एक गैर-लाभकारी पंजीकृत संगठन के रूप में अपनी यात्रा शुरू की । देशयोग में योग शास्त्रों का अध्ययन किया जाता है, शास्त्रों में वर्णित सूत्रों और विधियों का अभ्यास किया जाता है। प्राचीन ज्ञान और विधियों से प्राप्त हुए परिणामों को जन-जन तक ले जाने से पहले आधुनिक जीवन के वैज्ञानिक ज्ञान के साथ मिलान किया जाता है| इस प्रकार से पूरी तरह से सतुंष्ट होने पर होने जनसामान्य के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभ के उद्देश्य से प्रस्तुत किया जाता है | 

The motto of the organization is all round spiritual, mental and physical health of people. The organization strongly believes in:

‘Asteya Pratishthayam Sarvratna Upasthanam’

'अस्तेय प्रतिष्ठायाम सर्वरत्न उपस्थानम'

With a humble informal beginning with a few participants, the organization took formal shape on 31/07/2019. At present, the organization has more than 150 volunteers and more than 10 Lakh past and present participants across India, the USA Canada, Australia, Dubai, and other parts of the world.

Deshyoga has successfully impressed the following to masses:

आधुनिक विकृत जीवन शैली के कारण उत्पन्न होने वाले कई रोग जैसे ब्लड शुगर , रक्त चाप, मोटापा ,कोलेस्ट्रॉल, थायराइड, कब्ज, क्रोध , तनाव  और अवसाद के पूर्ण उपचार के लिए श्रीमद्भगवतगीता गीता के अध्याय 17 के 8 वे श्लोक में सात्विक आहार बताया गया है।

शरीर से विषैले और विजातीय तत्वों को हटाने के हठयोग-प्रदीपिका और घेरण्ड संहिता में बताये गए तरीके।

मानव जीवन में आने वाली नित्य प्रति समस्याओं को हल करने के लिए धार्मिक ग्रंथों जैसे सांख्यकरिका,पतंजलि के योगदर्शन के सूत्र तथा उपनिषद एवं श्रीमद्भगवतगीता में बताये गए उपायों का प्रभाव। 

Organization Unique ID: DL/2019/0240008

Registration No: 1509