इस उपचार पद्धति मे किसी भी कारण से होने वाले रक्तचाप रोग से मुक्ति पाई जा सकती है । कई रोगियों मे हमारे अनुभव और प्रमाणों के आधार पर यह सिद्ध हुआ है कि उनमे काफ़ी सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए है । कई प्रकरणों मे रोगी पूर्ण रूप से रोग मुक्त हो चुके है और अब उन्हे रक्तचाप रोग से होने वाली सभी परेशानियों से मुक्ति मिल चुकी है ।
अगर आप प्रारम्भिक 5 स्तर ( 5 phases ) पूरे कर लेते है तो उसके बाद हम आपको
6ठे स्तर पर एक विशेष प्रणाली प्रदान करते है , जिसका सामान्य रूप से पालन करते रहने पर भी आप सदैव स्वस्थ और सामान्य रक्तचाप के साथ इस रोग से मुक्त रह सकते है ।
देशयोग का यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित है , इसलिए ऐसे सभी मत या पंथ के व्यक्ति जो अपनी वैज्ञानिक सोच रखते है , हमारे कार्यक्रम से जुड़ सकते है । सभी धर्मों के लोग एक साथ योगाभ्यास करते हैं।
हमारी इस पद्धति के माध्यम वर्षों पुराने रक्तचाप रोग से पीड़ित लोगों का भी सफल उपचार किया गया है ।
यह कार्यक्रम सात्विक आहार पद्धति पर आधारित है । ऐसा भोजन जो आपको आयु,बल ,बुद्धि,आरोग्य और प्रसन्नता जैसी पांचों घटक प्रदान करता है वह सात्विक आहार माना जाता है । यदि किसी भी भोजन से इनमें से कोई एक भी घटक नहीं प्राप्त हो ऐसे आहार को सात्विक आहार की श्रेणी मे नहीं रखा जाता । अतः इस पद्धति मे शाकाहार या मांसाहार का प्रश्न गौण है ।
हाई बीपी का खानपान से मुख्य संबंध है इसके लिए आपको सोडियम की मात्रा को नियंत्रित करना होता है एवं जीवन शैली को बिगाड़ने वाली आदतें जैसे तलागला खाना, शराब एवं सिगरेट आदि से परहेज रखना होता है.
देशयोग द्वारा बताई हुई क्रियाओं की मदद से आप अपने रक्तचाप की समस्या को आसानी से नियंत्रित कर सकेंगे उसके लिए आप हमारे प्रशिक्षकों से संपर्क करें।
प्राणायाम एवं देश योग द्वारा बताएगी सरल विधियों द्वारा इस तरह की स्थितियों पर काबू पा सकेंगे|
संतुलित आहार एवं योग आधारित दिनचर्या अपनाते हुए अगर आप अपना जीवन व्यतीत करेंगे तो आपको न केवल इस समस्या से मुक्ति मिलेगी बल्कि क्या खाएं और क्या न खाएं इसकी भी अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी।